जयपुर

राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग में कमेटी के आधे सदस्य भी नहीं पहुंचे, 6 सदस्यों की प्रीव्यू कमेटी में सिर्फ 2 रहे मौजूद

Screening Of Rajasthani Films: कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने प्राप्त फिल्मों का प्रीव्यू करने के लिए प्रीव्यू कमेटी को आमंत्रित किया। लेकिन हाल ऐसा है कि पूरी कमेटी स्क्रीनिंग में नहीं जा रही हैं।

2 min read
Jul 11, 2025
AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

रवि शंकर शर्मा

राजस्थान फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। ‘फिल्म निर्माण प्रोत्साहन एवं अनुदान नीति 2022’ के तहत अनुदान के लिए इन दिनों शहर के विभिन्न सिनेमाघरों में राजस्थानी भाषा की फिल्मों की स्क्रीनिंग चल रही है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : बिजली उपभोक्ताओं को मिल सकती है प्रतिदिन 500 रुपए क्षतिपूर्ति, अचानक बिजली बंद करने का जानें नियम

कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने प्राप्त फिल्मों का प्रीव्यू करने के लिए प्रीव्यू कमेटी को आमंत्रित किया। लेकिन हाल ऐसा है कि पूरी कमेटी स्क्रीनिंग में नहीं जा रही हैं। बुधवार को मालवीय नगर स्थित एक सिनेमाघर में फिल्म ‘अवकारा’ की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग में छह सदस्यों की कमेटी में से सिर्फ दो ही मौजूद थे। ऐसे में साफ है कि स्क्रीनिंग के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। जब कमेटी के सभी सदस्य फिल्म स्क्रीनिंग में नहीं जा रहे, तो फिल्म की गुणवत्ता और पात्रता का सही मूल्यांकन कैसे होगा। स्क्रीनिंग जैसी प्रक्रिया महज औपचारिकता नहीं हो सकती है। यह कला के सम्मान, भाषा की गरिमा और कलाकारों के हक से जुड़ा मामला है।

जिम्मेदारी निभानी चाहिए

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रीव्यू कमेटी को अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभानी चाहिए, ताकि योग्य फिल्मों को ही अनुदान मिले। जब कमेटी ही राजस्थानी फिल्मों में रुचि नहीं दिखा रही, तो आमजन से क्या उम्मीद की जा सकती है।

फोन नहीं उठाया

इस मामले को लेकर पत्रिका ने कला एवं संस्कृति विभाग के शासन उपसचिव बृजमोहन नोगिया से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

ये हैं कमेटी के लोग

प्रीव्यू कमेटी में शामिल -पद- फिल्म अवकारा की स्क्रीनिंग के दौरान

संयुक्त शासन सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग -अध्यक्ष- मौजूद नहीं

अलका मीणा- अतिरिक्त महानिदेशक जवाहर कला केन्द्र- सदस्य - मौजूद नहीं

प्रियंका राठौड़- प्रबंधक, रवीन्द्र मंच सोसायटी-सदस्य- मौजूद नहीं

राजेन्द्र कुमार सारा- फिल्म निर्माता, वितरक- सदस्य मनोनीत- मौजूद

अर्चना ताईडे -फिल्म निर्माता, लेखक-सदस्य मनोनीत- मौजूद नहीं

रजनीश हर्ष- सचिव, राजस्थान ललित कला अकादमी- सदस्य सचिव- मौजूद

इन फिल्मों की हो चुकी स्क्रीनिंग

फिल्म- स्क्रीनिंग दिनांक- स्क्रीनिंग क्षेत्र

करवाचौथ- 3 जुलाई -आमेर रोड़, जोरावर सिंह गेट

चिंपुडों- 4 जुलाई- मानसरोवर

नादानियां- 7 जुलाई- विद्याधर नगर

लव यु म्हारी जान- 8 जुलाई- एमआइ रोड, बापू बाजार

अवकारा- 9 जुलाई- जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर

वर्जन

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नहीं जा पाई। अतिरिक्त चार्ज होने की वजह से टोंक चली गई थीं।

-प्रियंका राठौड़

स्क्रीनिंग के अलावा डिस्कशन का भी ऑप्शन है। रिकॉर्डेड फिल्म देखकर कमेटी मेंबर डिस्कशन कर लेंगे।

-अलका मीणा

ये भी पढ़ें

राजस्थान में बारिश को लेकर ज्योतिषाचार्यों की बड़ी भविष्यवाणी, सावन-चातुर्मास में तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी

Published on:
11 Jul 2025 09:21 am
Also Read
View All

अगली खबर