जयपुर

Road Safety: श​राब पीकर वाहन चालकों पर ताबडतोड कार्रवाई, 5 दिन में ही 3,736 वाहन चालकों के बनाए चालान

Driving License Cancellation: सड़क सुरक्षा अभियान में सख्ती: 1.90 लाख लोगों को किया जागरूक, हजारों चालकों पर कार्रवाई। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 206 लाइसेंस निरस्त।

2 min read
Nov 10, 2025

Traffic Awareness: जयपुर। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेशव्यापी 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू किया है। 4 से 18 नवम्बर तक चल रहे इस अभियान में पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर सख्त कार्रवाई और व्यापक जागरूकता अभियान चला रहे हैं।


पांच दिनों के भीतर पुलिस ने 1 लाख 90 हजार से अधिक नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। इसके साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। शराब पीकर वाहन चलाने पर 3736, तेज गति से वाहन चलाने पर 21,911, गलत दिशा में चलने पर 15,174, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 1,586, बिना रिफ्लेक्टर चलने पर 4,311, और बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने पर 8,585 चालान किए गए।

ये भी पढ़ें

Frozen Shoulder: महज 5 मिनट में बदल जाएगी जिंदगी, जानिए नई तकनीक कैसे देती है “फ्रोजन शोल्डर” से राहत

प्रदेश के प्रमुख राजमार्गों पर एनएच-48 मॉडल के अनुरूप लेन ड्राइविंग सिस्टम लागू करने की दिशा में भी पुलिस द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीमों ने लेन ड्राइविंग का प्रचार-प्रसार किया और जगह-जगह तैनात रहकर नियमों का पालन सुनिश्चित कराया।

वहीं, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने भी अभियान के दौरान कड़ी कार्रवाई की है। अब तक 8,567 वाहनों के चालान, 400 वाहन सीज, 206 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त और 22 वाहनों के परमिट रद्द किए गए हैं। मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग, यात्रियों को ढोने और अन्य नियम उल्लंघनों पर 5,653 चालान, जबकि यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री मिलने पर 106, और छत पर सामान रखकर संचालन पर 21 बसों के चालान किए गए।

सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार का लक्ष्य न केवल नियम तोड़ने वालों पर अंकुश लगाना है, बल्कि हर नागरिक को सुरक्षित ड्राइविंग की प्रेरणा देना भी है। अभियान के दौरान पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा ट्रक और बस चालकों की नेत्र जांच की गई और जिन्हें आवश्यकता थी उन्हें निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।

ये भी पढ़ें

Cancer Treatment: जब सीने में दर्द बढ़ा तो खुला राज़, फेफड़े के पास छिपा था 6 किलो का ट्यूमर !

Published on:
10 Nov 2025 08:39 am
Also Read
View All

अगली खबर