जयपुर

Rajya Sabha by-election : रवनीत सिंह बिट्टू राज्यसभा उप चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित, वासुदेव देवनानी ने दी बधाई

Rajya Sabha by-election : राज्यसभा की एक सीट के लिए राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू निवार्चित घोषित किए गए। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान से राज्यसभा उप निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

2 min read
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू।

Rajya Sabha by-election : केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राज्य सभा के सांसद निर्वाचित हो गए हैं। रवनीत सिंह बिट्टू को भाजपा के टिकट पर राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के लिए उम्मीदवार बनाया गया था। बिट्टू को 2 उम्मीदवार चुनौती दे रहे थे। जिसमें से एक भाजपा नेता सुनील कोठारी डमी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे। बाद में शुक्रवार को राज्यसभा उपचुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया। इससे पूर्व निर्दलीय उम्मीदवार बबीता बाघवानी का नामांकन खारिज हो गया था। जिसके बाद रवनीत सिंह बिट्टू उपचुनाव में एकमात्र उम्मीदवार बचे थे। आज मंगलवार को नामांकन की अंतिम डेट थी। कोई उम्मीदवार नहीं होने पर रवनीत सिंह बिट्टू इस उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुए। राज्यसभा उपचुनाव 3 सितम्बर को होना था। कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।

योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण-पत्र प्रदान किया

राजस्थान से राज्यसभा की एक सीट के उप निर्वाचन में मंगलवार को यहां विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। राजस्थान विधान सभा के प्रमुख सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने निर्वाचित प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता एवं निर्वाचित प्रत्याशी की ओर से अधिकृत योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार शर्मा सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -

वासुदेव देवनानी ने दी बधाई व शुभकामनाएं

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान से राज्यसभा उप निर्वाचन में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें -

Updated on:
27 Aug 2024 06:15 pm
Published on:
27 Aug 2024 06:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर