
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय व रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (File Photo)
Rajasthan Politics : राज्यसभा की एक सीट के लिए राजस्थान में उपचुनाव होने जा रहे हैं। गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी बबीता वाधवानी का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। आज शुक्रवार को भाजपा नेता सुनील कोठारी ने राज्यसभा उपचुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया। सुनील कोठारी ने भाजपा के डमी उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था। अब राज्यसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए सिर्फ एक ही उम्मीदवार बाकी है। इस नए समीकरण के अनुसार मोदी 3.0 सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय व रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे रवनीत सिंह बिट्टू का निर्विरोध चुने जाना तय है।
राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को कहा था कि इस उपचुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। भारतीय जनता के पास इसको जीतने के लिए पर्याप्त बहुमत है।
यह भी पढ़ें -
यह भी पढ़ें -
Published on:
23 Aug 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
