जयपुर

रील्स की दीवानगी… जुनून और फिर मौत तक ! राजस्थान की ये घटनाएं सोचने पर कर देंगी मजबूर

Social Media Craze: सोशल मीडिया के दौर में ज्यादातर लोग फेमस होने के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार हैं। कुछ लोगों की यह मजबूरी हो सकती है तो कुछ लोगों के लिए मनोरंजन है। वहीं कई ऐसे लोग हैं, जिनके दिमाग में रील्स की सनक सवार है।

3 min read
Jul 11, 2025
रील्स के दीवाने सिर्फ युवक-युवतियां ही नहीं अब मां-बाप भी (फोटो-पत्रिका)

जयपुर। रील्स बनाना कोई बुरी बात नहीं, लेकिन इसके पीछे जिस तरह से दुनिया भाग रही है, यह वाकई सोचने पर मजबूर करने वाला है। कोई रेल की पटरी पर लेटकर रील्स बना रहा है, तो कोई नदी में छलांग लगा दे रहा है। हद तो तब हो गई जब मां-बाप ने ही अपनी बेटी को रील्स के चक्कर में काल के गाल में बैठा दिया। राजस्थान के भरतपुर में हुई घटना भले ही आम लगती हो, लेकिन उसके तह में जाने पर कई सवाल खड़े होते नजर आते हैं।

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देखा जा सकता है कि एक 7 साल की बच्ची को उसके मां-बाप बांध के गेज बॉक्स पर बैठा देते हैं। इस दौरान बच्ची डरी हुई है, दूसरी तरफ मां-बाप उसको जबरन बैठने के लिए कहते हैं। जिस जगह पर बच्ची को बैठाया गया, वो कोई पार्क में लगी कुर्सी नहीं, बल्कि डैम में पानी की मात्रा मापने के लिए लगाया गया गेज है।

ये भी पढ़ें

VIDEO: रील के चक्कर में मां-बाप ने बेटी से करवाया खतरनाक स्टंट, बरेठा बांध की घटना; गुस्साए लोग

25 फीट गहरे पानी के ऊपर अटकी बच्ची की जिंदगी

घटना के बाद पता चला कि जिस गेज पर बच्ची को बैठाया गया, ऊसके 5 फीट नीचे पानी था। वहीं पानी की गहराई करीब 25 फीट थी। यदि इस दौरान कहीं बच्ची का संतुलन खराब हो जाता और बच्ची 25 फीट गहरे पानी में गिर जाती तो उसका बचना मुश्किल हो जाता।

युवक-युवतियां ही नहीं, मां-बाप भी रील्स के दीवाने

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता अपनी 7 साल की बच्ची को अत्यंत खतरनाक जगह पर बैठाता है। इसके बाद मोबाइल की तरफ देखने और स्माइल करने के लिए प्रेरित करता है। इस दौरान बच्ची की मां भी मौजूद रहती है। घटना के बाद उक्त बांध पर 2 कॉस्टेबल की ड्यूटी लगा दी गई, लेकिन इस घटना से साफ होता है कि रील्स के लिए सिर्फ युवक-युवतियां ही नहीं बल्कि मां-बाप भी अपने बच्चों की जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं।

रील्स के चक्कर में 100 फीट गहरी खाईं में गिरा युवक

दूसरी घटना हाल ही में कोटा के गैपरनाथ से आई, जहां पर रील्स बनाने के चक्कर में युवक को जिंदगी से हांथ धोना पड़ा। गैपरनाथ में रील्स बनाते समय कैथून का रहने वाला अर्जुन कहार नाम का युवक 100 फीट की ऊंचाई से गहरी खाईं में गिर गया। घटना के बाद पता चला कि अर्जुन अपने दोस्तों के साथ पिकनिक के लिए गया था। वह जिस जगह पर जाकर रील्स बना रहा था, वहां का मुख्य रास्ता बंद रहता है। लेकिन युवक रील्स के लिए प्रशासनिक आदेश को ताक पर रखकर ऊंची पहाड़ी पर चला गया।

रील्स के लिए रेल की पटरी पर लेट गई युवती

हाल ही में एक घटना जयपुर से सामने आई, ढेहर के बालाजी स्टेशन पर एक युवक और युवती पहुंचे। जब वहां पर ट्रेन आने लगी तो युवती मोबाइल लेकर रेल की पटरी पर लेट गई। इस दौरान साथ गया युवत ट्रेन के गुजरने का वीडियो रिकॉर्ड करने लगा। वहीं रेल की पटरी पर लेटी युवती के ऊपर से समूची ट्रेन गुजर गई।

5-5 हजार की फाइन लेकर छोड़ा गया

इतना ही नहीं, वीडियो शूट करने के बाद युवती ने अपने सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर इस घटना को शेयर कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और युवक-युवती को पकड़ लिया गया। बाद में दोनों पर 5-5 हजार का फाइन लगाकर छोड़ दिया गया।

हजारों लोग रोजाना दांव पर लगा रहे जिंदगी

इस तरह के सिर्फ 2-4 मामले नहीं हैं, बल्कि पूरे भारत और दुनिया में हजारों लोग रील्स के लिए रोजाना अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। कई बार तो लोगों की मौत भी हो रही है, लेकिन रील्स के लिए रिस्क लेने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह सिर्फ फेमस होने के लिए लोग ऐसा कर रहे हैं? या पैसा कमाने के लिए।

रील्स की दीवानगी को कम करने की जरूरत

इसका जवाब देना इतना आसान नहीं है, लेकिन रोजाना हो रही घटनाओं से साफ है कि कहीं न कहीं मौजूदा समय में लोगों के दिमाग में रील्स का सनक सवार है। ऐसे लोग अपनी सनक को पूरा करने के लिए खतरनाक कारनामों को करगुजरने के लिए तैयार हैं। इन हालातों पर नियंत्रण पाना मौजूदा समय की जरूरत बन गई है। ऐसे में देश के हर नागरिक को यह सोचना होगा ऐसी करतूतों को विरोध करना पड़ेगा, जिससे लोगों को हद तक जागरूक किया जा सके।

ये भी पढ़ें

Jaipur: ट्रेन की पटरी पर मोबाइल लेकर लेट गई युवती, वीडियो शूट करता रहा युवक, Video Viral होने पर मचा हड़कंप

Updated on:
11 Jul 2025 09:23 pm
Published on:
11 Jul 2025 09:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर