REET-2024 Exam : रीट-2024 परीक्षा आगामी 27 व 28 फरवरी को होगी। रीट में बायोमेट्रिक-फेस रिेकग्निशन से सत्यापन होगा। साथ ही प्रत्येक बिन्दु की एसओपी जारी की गई है।
REET-2024 Exam : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 को जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य सचिव सुधांशु पंत की अध्यक्षता में सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परीक्षा की शुचिता, पेपर और ओएमआर शीट की सुरक्षा और गोपनीयता, कानून व्यवस्था, प्रश्न पत्रों के सुरक्षित परिवहन, परीक्षार्थियों की सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने निर्देश दिए कि जिस प्रकार चुनाव आयोग निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक बिन्दु के लिए एसओपी जारी कर उसकी निर्धारित समय पर शत-प्रतिशत और गंभीरता से पालना कराई जाए। उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा में भी प्रत्येक बिन्दु की एसओपी जारी की गई है।
मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने बताया कि परीक्षार्थियों की पहचान सत्यापित करने व फर्जी अभ्यर्थियों की पहचान करने के लिए हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर, बायोमेट्रिक और फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग किया जाएगा।
मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। प्रश्न पत्रों का परिवहन पुलिस निगरानी में किया जाएगा।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि प्रवेश पत्र गुरुवार शाम तक अपलोड कर दिए गए हैं। शुक्रवार से अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश प्रवेश पत्र के पीछे अंकित होंगे।