REET Exam 2024 update: सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया है कि रीट परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में कराने की पूरी कोशिश होगी। परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में ही किया जाएगा।
जयपुर। राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि को लेकर लाखों अभ्यर्थी इंतजार देख रहे हैं। पहले रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन 25 नवम्बर को जारी करने की जानकारी खुद शिक्षा विभाग की ओर से दी गई थी। लेकिन दो दिन निकलने के बाद भी नोटिफिकेशन का कोई अता-पता नहीं है। इधर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने रीट परीक्षा के आयोजन को लेकर बाकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इनमें सबसे बड़ा निर्णय यह लिया गया है कि रीट परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में कराने की पूरी कोशिश होगी। परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में ही किया जाएगा। इसके अलावा रीट परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र उनके गृह जिले या निकटतम जिले में देने का पूरा प्रयास होगा। ताकि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो।
शासन सचिव, स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की गोपनीयता एवं प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रश्न प्रत्र निर्माण, रख—रखाव एवं वितरण व्यवस्था में पूर्ण सावधानी बरतने तथा रीट परीक्षा के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए।
कुणाल मंगलवार को शासन सचिवालय में रीट परीक्षा की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने परीक्षा का आयोजन फरवरी में करवाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, यथासंभव अभ्यर्थियों को निकटतम जिलों में ही परीक्षा केन्द्र आवंटित करने, परीक्षा का आयोजन एक ही दिन करवाने पर चर्चा की गई।