जयपुर

Rajasthan Accident: रक्षाबंधन के दिन भीषण सड़क हादसा, युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

Rajasthan Road Accident: प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। उसे गंभीर चोटें आई थीं।

less than 1 minute read
Aug 09, 2025
पुलिस जीप। फाइल फोटो

राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बानसूर क्षेत्र में शनिवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा आलमपुरा तिराहे से हरसौरा की तरफ जाते हुए हुआ। दरअसल यहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को सामने से भीषण टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें

Raksha Bandhan 2025: भाई के हाथ और बहन के पैर में फ्रैक्चर, फिर भी नहीं छूटी राखी की डोर, अस्पताल में मनाया रक्षाबंधन

गंभीर चोटें आईं

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर गया। उसे गंभीर चोटें आई थीं। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन युवक की जान नहीं बच पाई। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

यह वीडियो भी देखें

पिकअप गाड़ी जब्त

पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो कि बिस्वा की ढाणी, आलनपुर का निवासी था। पुलिस ने हादस की सूचना परिजनों को दी। रक्षा बंधन के दिन हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। वहीं पुलिस ने पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

रक्षाबंधन के दिन MLA रविंद्र भाटी की अनूठी पहल, खेजड़ी को बांधी राखी; पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Also Read
View All

अगली खबर