जयपुर

RPSC Exam : आरपीएससी का बड़ा खुलासा, 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की प्रोफाइल असत्यापित

RPSC eKYC : अब बिना ई-केवाईसी नहीं भर सकेंगे भर्ती फॉर्म, RPSC ने ओटीआर में आधार/जन आधार अनिवार्य किया, RPSC का बड़ा फैसला: ओटीआर प्रोफाइल में ई-केवाईसी जरूरी, 7 जुलाई से शुरू होगी प्रक्रिया।

2 min read
Jul 04, 2025
फाइल फोटो पत्रिका

OTR update: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने भर्ती परीक्षाओं में आवेदन की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब आयोग की किसी भी भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। यह सत्यापन आधार या जन आधार कार्ड के माध्यम से किया जाएगा। बिना ई-केवाईसी के कोई भी अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकेगा।

आयोग के सचिव ने बताया कि कार्मिक विभाग के आदेश 27 नवंबर 2024 के तहत बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन की अनुमति दी गई थी, जिसके आधार पर अब सभी अभ्यर्थियों को स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर ई-केवाईसी करना जरूरी होगा।

ये भी पढ़ें

Govt Job : खुशखबरी, पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, आरपीएससी को भेजी अभ्यर्थना

7 जुलाई 2025 से शुरू होगा ई-केवाईसी का मौका

आयोग ने स्पष्ट किया कि 7 जुलाई 2025 से अभ्यर्थियों को अपने ओटीआर में आधार या जन आधार से ई-केवाईसी करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की होगी, वे न तो आवेदन कर पाएंगे और न ही आगामी भर्तियों में पात्र माने जाएंगे।

10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों की प्रोफाइल अभी भी असत्यापित

आयोग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में ओटीआर पोर्टल पर 69 लाख 58 हजार 433 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 37.53 लाख आधार से और 21.70 लाख जन आधार से केवाईसी कर चुके हैं। जबकि 10.34 लाख अभ्यर्थियों ने केवल एसएसओ आईडी से रजिस्ट्रेशन किया है, जो अब बिना ई-केवाईसी के अमान्य माना जाएगा।

दोहरी प्रोफाइल की समस्या भी सामने आई

आयोग की जांच में यह भी सामने आया है कि कुछ अभ्यर्थियों ने विभिन्न एसएसओ आईडी से एक से अधिक प्रोफाइल बना रखी हैं। इस दोहराव को रोकने और अभ्यर्थियों की सटीक पहचान सुनिश्चित करने के लिए यह नया नियम आवश्यक बताया गया है।

समय पर केवाईसी करें, नहीं तो भर्ती से वंचित होंगे

आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भविष्य की किसी भी भर्ती प्रक्रिया में किसी असुविधा से बचने के लिए समय रहते अपने ओटीआर की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूरी करें।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Healthcare: चिकित्सा क्षेत्र में डेढ़ साल में 24 हजार से अधिक भर्तियां, 26,000 भर्तियां प्रक्रियाधीन

Published on:
04 Jul 2025 10:28 am
Also Read
View All

अगली खबर