जयपुर

शिक्षक भर्ती पेपरलीक मामला: RPSC के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा की बढ़ी मुश्किलें, चलेगा मुकदमा

Paper leak in Rajasthan: द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 पेपरलीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा की मुश्किलें बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Jun 20, 2025
बाबूलाल कटारा। फोटो: पत्रिका

जयपुर। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 पेपरलीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा की मुश्किलें बढ़ गई है। एसओजी की ओर से गुरुवार को कोर्ट में कटारा के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति पेश हो गई। इससे अब उसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकेगा। कोर्ट अब इस मामले पर 30 जून को सुनवाई करेगा।

ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) मामलों की विशेष अदालत में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती- 2022 पेपरलीक मामले पर सुनवाई चल रही है। गुरुवार को इस कोर्ट के पीठासीन अधिकारी के नहीं होने के कारण अभियोजन स्वीकृति जयपुर की एसीबी कोर्ट-2 में पेश की गई।

एसओजी की ओर से विशेष लोक अभियोजक बीएस चौहान ने प्रार्थना पत्र पेश कर अभियोजन स्वीकृति जारी करने वाले कार्मिक विभाग के अधिकारी को भी अभियोजन पक्ष का गवाह बनाने की अदालत से अनुमति मांगी।

यह था मामला

24 दिसम्बर 2022 को उदयपुर के बेकरिया में पुलिस ने चलती बस में 49 अभ्यर्थियों को पेपर हल करते हुए पकडा। जांच में सामने आया कि कटारा ने प्रश्न पत्र की कॉपी अन्य आरोपियों को सौंपी और उन्होंने उसे परीक्षार्थियों तक पहुंचाया। कटारा के घर से करीब 51 लाख रुपए की नकदी सहित करीब आधा किलोग्राम सोने के आभूषण भी बरामद हुए थे। बाद में ईडी ने भी मामला दर्ज किया।

Also Read
View All

अगली खबर