जयपुर

RPSC Results: क्या जातिवार जारी होते हैं भर्ती परीक्षा के परिणाम, आरपीएससी ने किया अब यह खुलासा

Social Media Warning: सोशल मीडिया पर जाली आरएएस परिणाम पोस्ट पर आयोग की सख्त चेतावनी।फर्जी पोस्ट फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का एलान। अभ्यर्थियों से अपील: केवल आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी लें।

less than 1 minute read
Oct 18, 2025
फोटो पत्रिका नेटवर्क

Fake Results: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही एक जाली पोस्ट को लेकर सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आरएएस भर्ती-2023 के परिणाम से संबंधित वायरल पोस्ट पूरी तरह फर्जी है और इससे जुड़ा कोई भी डेटा आयोग द्वारा जारी नहीं किया गया है।

आयोग सचिव ने जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर कुछ समाजकंटक तत्वों द्वारा 15 अक्टूबर 2025 के दिनांक में जातिवार चयनित अभ्यर्थियों की संख्या दर्शाती एक फर्जी सूची आरपीएससी सचिव के हस्ताक्षर के साथ प्रसारित की गई है। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट पूर्णतः जाली है और आयोग की किसी भी आधिकारिक घोषणा से इसका कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ें

RAS Topper: कुशल चौधरी की सफलता से युवाओं को संदेश, “सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस”

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि आरपीएससी कभी भी किसी भर्ती परीक्षा के परिणामों में जातिवार आंकड़े जारी नहीं करता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही इस तरह की पोस्टें न केवल भ्रामक हैं बल्कि समाज में गलतफहमी और तनाव पैदा करने वाली भी हैं।

सचिव ने चेतावनी दी है कि जिसने भी यह पोस्ट जारी या साझा की है, वे तुरंत इसे सोशल मीडिया से हटा लें, अन्यथा उनके विरुद्ध साइबर अपराध के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। आयोग ने आमजन से अपील की है कि वे केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और सत्यापित स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी प्रकार की अपुष्ट या भ्रामक जानकारी को प्रसारित न करें।

ये भी पढ़ें

RAS Success Story: पापा लगाते हैं फल का ठेला, बेटे ने मेहनत से लिखी आरएएस में “सफलता की कहानी”

Published on:
18 Oct 2025 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर