जयपुर

RTO Jaipur : आरटीओ जयपुर के बाहर सड़क पर बिखरे मिले ड्राइविंग लाइसेंस, मचा हड़कंप

RTO Jaipur : जयपुर के झालाना डूंगरी आरटीओ कार्यालय के बाहर शनिवार को ड्राइविंग लाइसेंस के पीवीसी कार्ड सड़क पर मिलने से हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
आरटीओ के बाहर सड़क पर बिखरे पड़े ड्राइविंग लाइसेंस, कुछ मिसप्रिंट तो कुछ वैध। पत्रिका फोटो

RTO Jaipur : जयपुर के झालाना डूंगरी आरटीओ कार्यालय के बाहर शनिवार को ड्राइविंग लाइसेंस के पीवीसी कार्ड सड़क पर मिलने से हड़कंप मच गया। कुछ लाइसेंस मिसप्रिंट थे, वहीं कुछ वैध थे। इस घटना ने दस्तावेज की गोपनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें

जयपुर-अजमेर हाईवे हादसे में नया मोड़, टैंकर के साथ LPG ट्रक चालक भी दुर्घटना के लिए जिम्मेदार

कुछ लाइसेंस सड़क पर फेंक दिए गए

आरटीओ के गेट नंबर 3 के सामने पाए गए €यूआर कोड वाले लाइसेंस जयपुर सहित कई जिलों के निवासियों के नाम पर जारी थे। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आरटीओ कार्यालय के अवकाश वाले दिन दिवाली की सफाई के दौरान एजेंट की दुकान और ई-मित्र कियोस्कों से कुछ लाइसेंस सड़क पर फेंक दिए गए।

सभी कार्ड 2025 में बने थे

कुछ लाइसेंस बेकार थे, लेकिन वैध लाइसेंस में नाम, जन्मतिथि, पता, फोटो, जारी करने और वैधता की तारीख जैसी जानकारियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थीं। €यूआर कोड को स्कैन करने पर लाइसेंस धारक की पूरी जानकारी उपलŽब्ध थी। सभी कार्ड 2025 में बने थे।

विभाग जारी करता है ऑनलाइन फॉर्मेट

परिवहन विभाग ने 1 अप्रेल 2024 से पीवीसी लाइसेंस और आरसी स्मार्ट कार्ड जारी करना बंद कर दिया है। अब लाइसेंस और आरसी डिजिटल फॉर्मेट में आवेदक के मोबाइल पर सीधे पहुंचते हैं। यदि कोई व्यक्ति पीवीसी कार्ड लेना चाहता है, तो वह इसे ई-मित्र केंद्रों से प्राप्त कर सकता है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : दिवाली से पहले राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा, दिवंगत कार्मिक के आश्रित माता-पिता की पेंशन 20 प्रतिशत बढ़ी

Published on:
12 Oct 2025 08:42 am
Also Read
View All

अगली खबर