जयपुर

‘हरियाणा में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाएगी कांग्रेस’, चुनाव प्रचार के दौरान बोले सचिन पायलट

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी दौरे पर है।

less than 1 minute read
Oct 02, 2024

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावी दौरे पर है। पायलट ने हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है। जो लोग 300 या 400 पार का नारा लगाते थे। जनता ने उनकी नकारात्मक सोच और घमण्ड का जवाब देकर लोकसभा चुनाव में बहुमत भी पार नहीं करने दिया।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के दस सालों के कुशासन को झेला है। किसानों को परेशान किया गया, उन पर लाठी-गोलियां चलाईं। पायलट ने हरियाणा में विधानसभा भवानी खेड़ा, फरीदाबाद एनआईटी, घरौंड़ा, समालखा, नांगल चौधरी, हथीन, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। वे बुधवार और गुरुवार को भी हरियाणा के चुनावी दौरे पर रहेंगे।

उधर, पायलट ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि लोग कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस अलायंस को पसंद कर रहे हैं। गत दस वर्षों में भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की जनता की भलाई के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके नाम पर जनता से वोट मांगे।

Published on:
02 Oct 2024 08:39 am
Also Read
View All
Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UGC New Guidelines : यूजीसी के नए नियम पर मचा बवाल, करणी सेना ने चेताया, राजस्थान में एस-4 का हुआ गठन, जानिए क्यों?

अगली खबर