Summer Vocation Over : ग्रीष्मावकाश के समाप्त होने के बाद अब सोमवार से स्कूल खुल चुके हैं।
Rajasthan School : ग्रीष्मावकाश के समाप्त होने के बाद अब सोमवार से स्कूल खुल चुके हैं। हालांकि विद्यार्थी एक जुलाई से आना शुरू करेंगे, लेकिन शिक्षक स्कूल जाना प्रारंभ कर देंगे। प्रदेश के स्कूलों में 17 मई से 36 दिनों का ग्रीष्मावकाश शुरू हो गया था। अब 24 जून से स्कूल खुल जाएंगे। इससे पहले 21 जून को विश्व योग दिवस पर स्कूल खुले थे और शिक्षकों ने योगाभ्यास भी किया था।
योग दिवस के दिन प्रदेश के सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 36 लाख से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावकों ने योगाभ्यास किया था। अब 24 जून से नियमित स्कूल खुलने शुरू हो जाएंगे। स्कूलों के खुलने को लेकर शिक्षकों के सामने सबसे बड़ी सफाई को लेकर समस्या आएगी। अनेक स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के नहीं होने के कारण शिक्षकों को ही सफाई करनी होगी।