SI Paper Leak Case: राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 को रद्द किए जाने की चर्चाओं के बीच आज शनिवार को एक अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला।
SI Paper Leak Case: राजस्थान में एसआई भर्ती 2021 को रद्द किए जाने की चर्चाओं के बीच आज शनिवार को एक अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला। एसआई भर्ती को यथावत रखने की मांग को लेकर एक फरियादी ने आज जयपुर में अनूठा प्रदर्शन किया। बता दें सीएम भजनलाल शर्मा लंदन दौरे से जयपुर लौटने के बाद इस पर कोई फैसला ले सकते हैं, इसलिए प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है।
दरअसल, इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अभिषेक शर्मा आज सुबह ट्रेनी SI के परिजन और रिश्तेदारों को लेकर मोती डूंगरी स्थित गणेश मंदिर पहुंचे और गणेश जी को ज्ञापन देकर अपनी बात उन तक पहुंचाई।
इस दौरान खास बात यह रही कि आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अभिषेक शर्मा कोहनियों के सहारे रेंगकर गणेश मंदिर पहुंचे। गणेश जी को इस अनूठे तरीके से ज्ञापन देते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि वे जिन ईमानदार लोगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं इस स्थिति में वे चलने की हालत में नहीं है। इसलिए उन्होंने गणेश जी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए यह तरीका अपनाया है।
इधर, पेपर लीक की जांच कर रही एसओजी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विदेश दौरे से लौटने से पहले एक्शन मोड में नजर आ रही है। पेपर लीक प्रकरण को लेकर प्रदेशभर में 20 से ज्यादा ठिकानों पर एसओजी की छापेमारी जारी है। माना जा रहा है कि एसओजी की टीम शाम तक बड़ा खुलासा कर सकती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक ब्रिटेन और जर्मनी दौरे पर है। उनके आने से पहले एडीजी वीके सिंह पेपरलीक को लेकर खुलासा कर सकते है।
बताते चलें कि प्रदेशभर में 20 से ज्यादा जगहों पर एसओजी की छापेमारी चल रही है। एसओजी की ये छापेमारी राजस्थान पुलिस एसआई और ईओ भर्ती परीक्षा धांधली में शामिल होने की आशंका के चलते की जा रही है। नागौर जिले के खजवाना में चार लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। वहीं, बीकानेर के नोखा सर्किल से एक डमी कैंडिडेट को हिरासत में लिया है।