SI Paper Leak Case: एसओजी इस मामले में अब तक 113 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो दिन पहले ही बाबूलाल कटारा के भतीजे राहुल कटारा को गिरफ्तार किया गया था
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा के भांजे विजय कुमार डामोर को गिरफ्तार किया है। एडीजी वीके सिंह के अनुसार, विजय कुमार डामोर डूंगरपुर निवासी है और परीक्षा के दौरान अजमेर में मामा के आवास पर रह रहा था।
कटारा को प्रश्नपत्रों की उत्तर कुंजी तैयार करने की जिम्मेदारी थी। उसने 35 दिन पहले भांजे को तीनों दिन के प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाकर रजिस्टर में लिखवाए और नकल करवाई। इन नोट्स की फोटो प्रतियां अन्य परिचित को भी दी गईं। एसओजी इस मामले में अब तक 113 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो दिन पहले ही बाबूलाल कटारा के भतीजे राहुल कटारा को गिरफ्तार किया गया था, जिसका एसआइ परीक्षा में चयन हो गया था।
यह वीडियो भी देखें
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में एक बार फिर ब्लूटूथ से नकल का मामला सामने आया है। जोधपुर की रहने वाली संगीता बिश्नोई को क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023 में ब्लूटूथ के जरिए नकल करके पास होने और कोर्ट में नौकरी पाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि संगीता ने कोर्ट में कनिष्ठ लिपिक की नौकरी हासिल की थी, लेकिन एसओजी और पुलिस की जांच में सामने आया कि परीक्षा में उसने ब्लूटूथ डिवाइस की मदद से नकल की थी। इस खुलासे के बाद संगीता को सेवा से निलंबित कर दिया गया है और अब गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि इसी तरह से फर्जीवाड़ा और गड़बड़ी करते हुए पहले भी कई कैंडिडेट्स एसओजी के हत्थे चढ़ चुके हैं