जयपुर

राजस्थान DGP के आदेश पर सख्त एक्शन: 1519 नाकाबंदी पॉइंट्स, 80 हजार वाहन जांचे, 3672 जब्त, सैकड़ों गिरफ्तार

डीजीपी राजीव शर्मा के निर्देश पर 15-16 जुलाई को प्रदेश भर में 1,519 स्थानों पर A श्रेणी नाकाबंदी कर 80 हजार से अधिक वाहनों की जांच की गई। नियम उल्लंघन पर 3,672 वाहन जब्त किए गए। एडीजी विशाल बंसल की निगरानी में कार्रवाई हुई।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
वाहन जांच करती पुलिस (फोटो- पत्रिका)

जयपुर: डीजीपी राजीव कुमार शर्मा के निर्देश पर प्रदेश भर में पुलिस ने 80 हजार से अधिक वाहनों की जांच की। पंद्रह और 16 जुलाई को प्रदेश भर में 1 हजार 519 स्थानों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई।


बता दें कि जांच के दौरान नियम तोड़ने वाले 3 हजार 672 वाहनों को जब्त किया गया। एडीजी विशाल बंसल की निगरानी में यह अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें

जयपुर आरटीओ प्रथम में बड़ा फर्जीवाड़ा, वाहन आपके नाम, पर नंबर किसी और के नाम जारी! चौंक गए न


अभियान में यह रहा खास


-उदयपुर: एक मिनी ट्रक से लगभग 700 किलो चांदी के गहने जब्त, अहमदाबाद से जयपुर ले जाए जा रहे थे। जीएसटी और आयकर विभाग को सूचना दी गई।
-सीकर: 35 लाख रुपए नकद जब्त।
-झुंझुनूं: एक कार में 19,49,500 रुपए बरामद।


वाहन जांच और जब्ती


-32,102 दोपहिया और 47,448 चौपहिया वाहनों की जांच।
-3637 वाहन मोटर वाहन अधिनियम और 35 वाहन आपराधिक प्रक्रिया संहिता के तहत जब्त।
-2428 वाहनों के किए चालान


इतने मामले हुए दर्ज


-आर्म्स एक्ट के तहत 23
-आबकारी अधिनियम के तहत 79
-एनडीपीएस एक्ट के तहत 23
-विशेष अधिनियम के तहत 85


इतनी हुई गिरफ्तारी


-193 व्यक्ति एफआईआर में
-767 व्यक्ति आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा-170 के तहत

ये भी पढ़ें

Rajasthan: परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला बेनकाब, ऑटो रिक्शा के नंबर पर कार का रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा मामला

Published on:
18 Jul 2025 09:20 am
Also Read
View All

अगली खबर