जयपुर

Rajasthan Crime News: राजस्थान में दिनदहाड़े टेलर की हत्या, कपड़े सिलने में देरी पर पीट-पीटकर मार डाला

Rajasthan Crime News: राजधानी जयपुर के चौमूं में दिनदहाड़े टेलर की हत्या का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने ना​बालिग को हिरासत में लिया है।

less than 1 minute read
Jan 31, 2025
Photo- Patrika

जयपुर। राजधानी जयपुर के चौमूं में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने टेलर की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने समय पर कपड़े सिलकर नहीं दिए थे। इसी बात से नाबालिग काफी खफा था और दिनदहाड़े पीट-पीटकर टेलर को मौत के घाट उतार दिया।

सूचना मिलते ही चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पहुंचे। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वहीं, पुलिस ने ना​बालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

टेलर पर लाठी से हमला

घटना आज सुबह करीब 10 बजे पक्का बंधा चौराहे के पास की है। जहां एक नाबालिग अपने कपड़े लेने के लिए दुकान पर गया। लेकिन, कपड़े समय पर सिलकर नहीं देने से नाबालिग नाराज हो गया और बुजुर्ग टेलर पर लाठी से हमला कर दिया। हमले में टेलर की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की हुई पहचान

मृतक की पहचान सूरजमल प्रजापत उम्र 60 साल निवासी चौमूं के रूप में हुई है। मृतक सूरजमल टेलर का काम करता था और पक्का बंधा चौराहे के पास उसकी दुकान है। मृतक के दो बेटे और एक बेटी है। उसके दोनो बेटे चौमूं में ही मिस्त्री का काम करते है।

पुलिस हिरासत में नाबालिग

मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर हत्या में प्रयुक्त ह​थियार जब्त कर लिया है। नाबालिग यूपी के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है। उसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है। नाबालिग चौमूं में मजदूरी करता है।

Also Read
View All

अगली खबर