जयपुर

फाइनेंस कंपनी व लोन धारकों से लाखों रुपए का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जालूपुरा थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी व लोन धारकों से 11.40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ लिया है।

less than 1 minute read
Jun 13, 2025

जयपुर.
जालूपुरा थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी व लोन धारकों से 11.40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ लिया है।
थानाप्रभारी हवा सिंह मंगावा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र कुमार यादव गोविन्दगढ़ का रहने वाला है। वह फिलहाल कंडीरा मार्ग झोटवाड़ा में रह रहा था। पुलिस ने बताया कि 2 मार्च को गणपति प्लाजा स्थित प्रकाश दीप फाइनेंस के डायरेक्टर प्रकाश चन्द शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया कि कंपनी के कर्मचारी-एजेन्ट नरेन्द्र कुमार यादव, नरेश कुमार वर्मा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कंपनी व लोन धारकों के साथ 11.40 लाख की धोखाधड़ी कर ली और बाद में काम छोडक़र भाग गए। मामले की जांच में सामने आया कि नरेन्द्र यादव कंपनी में एजेन्ट के रूप में काम करने के दौरान करीब 25 लोन धारकों को उनकी आवश्यकता से अधिक लोन दिलवाकर फाइनेंस कंपनी के नियमों का हवाला देकर लोन राशि मे से लगभग 70 फीसदी राशि कंपनी में वापस जमा कराने के नाम पर हड़प ली। ऐसे में आरोपी नरेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Published on:
13 Jun 2025 10:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर