जयपुर

बल्लियों पर टिका साधारण सभा का भविष्य…आयुक्त जनवरी में करवाना चाहती थीं बैठक, महापौर के निर्देश पर दिसम्बर में बुलाई

जिस स्वामी विवेकानंद भवन में बैठक प्रस्तावित है, वो तैयार नहीं है। बांस-बल्लियों से पूरा भवन अटा हुआ है। ऐसे में विकास को लेकर चर्चा तब होगी, जब सभा भवन में बल्लियां हटेंगी। दरअसल, सितम्बर में सभा भवन की फॉल्स सीलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी अब तक मरम्मत नहीं हो पाई है।

2 min read
Dec 22, 2024

जयपुर. ग्रेटर निगम में साधारण सभा बुलाने पर सियासत हो रही है। जिस स्वामी विवेकानंद भवन में बैठक प्रस्तावित है, वो तैयार नहीं है। बांस-बल्लियों से पूरा भवन अटा हुआ है। ऐसे में विकास को लेकर चर्चा तब होगी, जब सभा भवन में बल्लियां हटेंगी। दरअसल, सितम्बर में सभा भवन की फॉल्स सीलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी अब तक मरम्मत नहीं हो पाई है।

सूत्रों की मानें तो आयुक्त रूकमणी रियाड़ ने महापौर कार्यालय को साधारण सभा की बैठक जनवरी में कराने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन, महापौर सौम्या गुर्जर ने इस बैठक को 26 दिसम्बर को कराने के लिए कहा। हालांकि, 26 दिसम्बर को खुद आयुक्त छुट्टी पर हैं। ऐसे में यदि बैठक हुई तो अतिरिक्त आयुक्त पर सभा की जिम्मेदारी होगी।

ऐसे चल रही सभा की सियासत
-महापौर पर लगातार भाजपा पार्षदों का एक धड़ा और कांग्रेस पार्षद साधारण सभा की बैठक की मांग कर रहा है। बैठक की तिथि घोषित करवाकर महापौर यह संदेश देना चाहती हैं कि वे बैठक करवाने के पक्ष में हैं।
-निगम प्रशासन तीन माह में भवन को तैयार नहीं करवा पाया है। निगम प्रशासन का कहना है कि 31 दिसम्बर तक भवन तैयार करवा देंगे। ऐसी स्थिति में 26 को बैठक की तारीख क्यों तय की गई?
-जब निगम को पता है कि बैठक सभा भवन में नहीं हो सकती तो आदेश में हवाला क्यों दिया? सभा के लिए वैकल्पिक स्थान तीन माह पहले क्यों नहीं चुना गया।

तीन माह बाद जहां थे वहीं खड़े हैं
सातवीं बैठक पहले 26 नवम्बर को होनी थी। इसके आदेश भी निकले, लेकिन फॉल्स सीलिंग गिरने की वजह से बैठक नहीं हो पाई। हालांकि, उस समय महापौर ने बैठक को अन्य किसी स्थान पर कराने के लिए भी कहा था। अधिकारियों ने नियमों का हवाला देते हुए बैठक बाहर कराने से इनकार कर दिया।

महापौर के निर्देश पर तारीख तय की गई है। महापौर के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद भवन को तैयार करने का प्रयास करेंगे। यदि किसी कारण से यह तैयार नहीं हुआ तो बैठक के लिए वैकल्पिक और उचित स्थान की तलाश की जाएगी।
-रूकमणी रियाड़, आयुक्त

यदि निगम प्रशासन ने नोटिस निकाला है तो उनको इस बात का आभास होगा कि 26 से पहले भवन तैयार हो जाएगा। यहां नहीं होगी तो सभा कहीं और करवाएंगे। ऑर्डर निकाला गया है तो व्यवस्थाएं होनी चाहिए।
-सौम्या गुर्जर, महापौर, ग्रेटर नगर निगम

Published on:
22 Dec 2024 12:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर