जयपुर

BJP से MLA का चुनाव लड़ने वाले इस बड़े नेता के घर चोरी, महिला पर लगाए आरोप, पुलिस कर रहीं जांच

बीजेपी से एमएलए का चुनाव लड़ने वाले नेता के घर पर चोरी का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाड़ा के बेटे केशव बटवाड़ा के घर काम करने वाली मेड पर लाखों रुपए के गहनों और नकदी की चोरी का आरोप लगा है। इस मामले में कोतवाली थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता केशव बटवाड़ा (34 वर्ष), निवासी मकान नंबर 241, सोखियों का रास्ता, जयपुर ने पुलिस को बताया कि उनके घर पर पिछले छह माह से झाड़ू-पोंछा और सफाई का काम करने वाली महिला माजू (हाल निवासी जयसिंहपुरा खोर, जयपुर) ने समय-समय पर कीमती सामान चुराया।

चोरी हुए सामान की सूची में दो जोड़ी सोने-जवाहरात से बनी इयररिंग, तीन चांदी के बड़े गिलास, एक छोटा चांदी का गिलास, नकद 40,000 रुपए और चांदी की कटोरी, चम्मच व थाली शामिल हैं। शिकायत में कहा गया है कि जब पीड़ित ने महिला को कई बार व्यक्तिगत रूप से समझाया तो उसने कोई सामान लौटाने से इनकार कर दिया।

विशेष बात यह है कि शिकायतकर्ता के पिता चंद्रमोहन बटवाड़ा भारतीय जनता पार्टी के किशनपोल प्रत्याशी रह चुके हैं। उन्होंने जयपुर की किशनपोल विधानसभा सीट से कांग्रेस के अमीन कागजी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे, जिससे यह सीट काफी चर्चा में रही थी।

फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मेड के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही उससे पूछताछ की जाएगी।

Updated on:
22 Apr 2025 11:22 am
Published on:
22 Apr 2025 11:21 am
Also Read
View All

अगली खबर