जयपुर

राजस्थान में प्याज के नाम पर हो गया बड़ा धोखा, लाखों रुपए की लग गई चपत

परिवादी के परिचित से दुर्व्यवहार किया गया। उसके साथ मारपीट कर उसे कार्यालय से भगा दिया।

less than 1 minute read
Jan 12, 2025

जयपुर। आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मामला एक व्यापारी से संबंधित है। जिसने प्याज खरीदने के लिए लाखों रुपए का भुगतान किया, लेकिन उसे न तो प्याज मिला और न ही अपनी रकम वापस। परिवादी ने न्यायालय में इस्तगासा दायर करते हुए बताया कि उसने अभियुक्त की फर्म को प्याज खरीदने के लिए कुल 33,76,876 रुपए का भुगतान किया। लेकिन तय समय पर प्याज नहीं पहुंचा। जब परिवादी ने दिए गए पते पर संपर्क करने की कोशिश की तो अभियुक्त ने टालमटोल शुरू कर दिया। बार बार संपर्क करने पर भी कोई समाधान नहीं मिला। मामला मुरलीपुरा थाने में दर्ज कराया गया है।

परिवादी राकेश कुमार शेखावत ने जब अपने एक परिचित को अभियुक्त के कार्यालय भेजा। वहां परिवादी के परिचित से दुर्व्यवहार किया गया। उसके साथ मारपीट कर उसे कार्यालय से भगा दिया। अभियुक्त ने धमकी देते हुए कहा कि अपनी रकम भूल जाओ और जो करना है वो कर लो। मैं लोगों को ऐसे ही अपने ऑनलाइन जाल में फंसाता हूं। पुलिस ने राकेश की शिकायत के आधार पर संजय, दादा पाटिल, मुकुल चौहान समेत अन्य लोगों पर केस किया है। सभी लोग पूना और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

संजय ने मुरलीपुरा थाने में जाकर केस दर्ज कराना चाहा। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। बाद में संजय ने कोर्ट की शरण ली और उसके बाद इस्तगासे के आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published on:
12 Jan 2025 10:51 am
Also Read
View All
Jaipur Traffic : जयपुर में अब नहीं लगेगा जाम, दिल्ली-गुडगांव मॉडल पर दौड़ेगा ट्रैफिक, चौराहे होंगे सिग्नल फ्री

Army Day Parade: जयपुर में सेना परेड का पहला मुख्य रिहर्सल आज, दिखेगी सेना की ताकत; ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

Know Your Army Exhibition: कंपनी क्वार्टर हवलदार अब्दुल हमीद की जीप ने दिलों में जगाया गर्व, नियाजी की कार बनी सरेंडर की गवाह

Jaipur: लो फ्लोर बसों में स्टूडेंट्स को रियायती यात्रा के बदले नियम, एक फरवरी से ID के साथ प्रमाणित शेड्यूल-3 दिखाना अनिवार्य

जयपुर में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी बोलीं- ऑपरेशन सिंदूर के बाद युवाओं में बढ़ी देशभक्ति, आज सेना परेड का पहला मुख्य रिहर्सल

अगली खबर