जयपुर

एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ 20 जिलों में कराएगा बारिश, IMD ने दे दिया YELLOW ALERT

Today Weather Forecast: जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, बूंदी, बारां, सीकर और टोंक जिले में बारिश के साथ घना कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Jan 16, 2025
Photo: Patrika

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बुधवार को जयपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और सर्दी ने फिर से जोर पकड़ लिया। बारिश के कारण दिन के तापमान में काफी गिरावट आई धौलपुर में नौ, दौसा और करौली में सात-सात डिग्री पारा गिर गया।

खराब मौसम की वजह से जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन देरी से हुआ। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इससे पहले सुबह कोहरे के आगोश के कारण दृश्यता बेहद धीमी रही। सूर्यदेव भी बादलों की ओट में रहे। जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली सहित कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि जयपुर में 5.2, भीलवाड़ा में 1.2, दौसा में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें

मोदी के साथ भजनलाल और मोहन यादव बनें स्टार प्रचारक, बैरवा को जगह, दीया का नाम गायब

यहां के लिए अलर्ट जारी


जयपुर मौसम केंद्र ने गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, बूंदी, बारां, सीकर और टोंक जिले में बारिश के साथ घना कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

17 तक रहेगा बारिश व बर्फबारी का दौर


आइएमडी के मुताबिक 17 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा। पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में 16 को बारिश हो सकती है।

प्रदूषण के कारण राजधानी की हवा एक बार फिर दमघोंटू हो गई। इसके बाद दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू कर दी गई। राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। एलएनजी-सीएनजी-इलेक्ट्रिक व बीएस-छह मानकों वाले डीजल संचालित ट्रक प्रवेश कर सकेंगे। दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के व्यावसायिक वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कक्षा छह से नौवीं और ग्यारहवीं की कक्षाओं को हाईब्रिड मोड में चलेंगी।

डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचीं छह फ्लाइट


दिल्ली में खराब मौसम के कारण छह फ्लाइट्स डायवर्ट होकर जयपुर पहुंचीं। अकासा एयरलाइन की हैदराबाद-दिल्ली, स्पाइसजेट की कोलकाता-दिल्ली, एयर इंडिया की तिरूवन्तपुरम-दिल्ली, एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई-दिल्ली और स्पाइसजेट एयरलाइन की पुणे से दिल्ली फ्लाइट उतर नहीं सकी। इन छह फ्लाइट को जयपुर डायवर्टकिया गया। इधर, जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित रहा।

एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी


एयर इंडिया ने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मद्देनजर दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उसने एक्स पर लिखा कि 19 से 26 जनवरी के बीच दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों से अनुरोध है कि वे अधिक समय लेकर चलें और एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट की स्थिति की जांच लें, क्योंकि गणतंत्र दिवस के कारण यात्रा में बाधा हो सकती है।

स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई

16 जनवरी: जयपुर, करौली, टोंक

17 जनवरी तक: चित्तौड़गढ़

18 जनवरी तक: कोटा

तेज सर्दी को देखते हुए कई जिलों में छोटे बच्चों को स्कूल जाने से राहत मिल गई है वहीं पांचवीं कक्षा से ऊपर वाले बच्चों का स्कूलों का समय भी दस बजे से कर दिया है।

Published on:
16 Jan 2025 07:49 am
Also Read
View All

अगली खबर