जयपुर

नाहरगढ़ हादसे पर बोले रविंद्र सिंह भाटी : दोषी को मिले सख्त सजा, ताकि दोबारा न हो ऐसा हादसा

राजधानी में बेकाबू कार ने बीती रात जमकर कहर बरपाया।

less than 1 minute read
Apr 08, 2025

जयपुर। राजधानी में बेकाबू कार ने बीती रात जमकर कहर बरपाया। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कार ने 9 लोगों को टक्कर मारी थी। अब तीन घायलों की हालत गंभीर है। वहीं तीन घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं दर्दनाक हादसे के बाद बवाल जारी है। लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

वहीं इस मामले में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने भी दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जयपुर के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार वाहन की चपेट में आकर तीन निर्दोष नागरिकों की हृदयविदारक मृत्यु एवं कई लोगों के घायल होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।

मैं दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने हेतु प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूँ। साथ ही घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

साथ ही, मैं पुलिस प्रशासन से अपील करता हूँ कि इस दुखद घटना के दोषी के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Published on:
08 Apr 2025 01:47 pm
Also Read
View All
खुशखबरी: एसिड अटैक पीड़ितों को ‘वनपाल’ बनाएगी भजनलाल सरकार, 12वीं पास होना जरूरी, RSSB ने विज्ञापन में आरक्षित किए पद

नमस्कार, मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोल रहा हूं…सुनते ही चौंका ग्रामीण, शिकायत पर रात होते-होते हैंडपंप में आने लगा पानी

Army Day Parade: जयपुर में आर्मी डे परेड देखने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, इन वस्तुओं को ले जाने पर प्रतिबंध

कोहरे में छिप गई आमेर महल की भव्यता व शान,नहीं हुए दीदार, पर्यटक खुद तस्वीर बन गए

राजस्थान में डिजिटल क्रांति: जयपुर में ऑनलाइन ई-पट्टा, भीलवाड़ा में AI से ढूंढ़ रहे सड़क के गड्ढे, डिजिफेस्ट में नवाचार पर चर्चा

अगली खबर