जयपुर

Union Budget 2024: ’11 सीट हारने का राजस्थान से लिया बदला’ बजट को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा हमला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया। लेकिन, राजस्थान की झोली में कुछ नहीं आया। इस पर कांग्रेस बुरी तरह भड़क गई।

2 min read
Jul 23, 2024

Union Budget 2024: जयपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट (Union Budget 2024-25) पेश किया। इसमें नीतीश कुमार के बिहार और चंद्रबाबू नायडू के आंध्र प्रदेश पर मोदी सरकार मेहरबान रही। वहीं, बीजेपी सरकार होने के बावजूद भी राजस्थान में झोली में कुछ नहीं आया। इस पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान से 11 सीट हारने का बदला लिया गया है।

मोदी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि युवा, महिला और किसान के लिए बजट में कुछ नहीं है। कर्मचारियों को इनकम टैक्स में राहत की बात थी, लेकिन कुछ नहीं मिला है। बजट में कोई विजन नहीं है, सिर्फ आंकड़ों का पुलिंदा दिखा है।

बजट में दिखा राजस्थान से 11 सीट हारने का दर्द

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट से राजस्थान पूरी तरह गायब है। बजट में राजस्थान के हितों को अनदेखा किया गया है। ऐसे में राजस्थान से 11 सीट हारने का दर्द इस बजट में झलक रहा है। यह सिर्फ सरकार को बचाने वाला बजट है। पूरा बजट सिर्फ आंध्र प्रदेश और बिहार पर टिका रहने वाला है। राजस्थान की किसी भी योजना के लिए पैसा नही दिया गया है।

राजस्थान के पर्यटन को भी खास जगह नहीं

डोटासरा ने कहा कि बजट में राजस्थान के पर्यटन को भी खास जगह नहीं मिली है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का ​जिक्र करते हुए डोटासरा ने कहा कि शेखावत पहले जल संसाधन मंत्री थे, तभी भी उन्होंने कुछ किया नहीं। ऐसे में उन्हें ठंडा विभाग पर्यटन दिया। लेकिन, इस बजट में पर्यटन को भी कुछ नहीं मिला है।

Also Read
View All

अगली खबर