
Rajasthan Rain Alert: जयपुर। सावन के दूसरे दिन भी राजस्थान में मानसून सक्रिय है। प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। ऐसे में आज और कल भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बाकी जिलों में तूफानी हवाओं के साथ बारिश होगी। हालांकि, तीन जिलों को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। इससे पहले सोमवार को पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई थी।
मौसम केन्द्र के अनुसार बीते 24 घंटे में चित्तौड़गढ़ व टोंक और अजमेर जिले में भारी वर्षा दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश निम्बाहेड़ा और निवाई में 71 मिलीमीटर, पश्चिमी राजस्थान के बिलाड़ा, जोधपुर में 56 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा अजमेर में 53, भीलवाड़ा में 33, पिलानी में 30 मिलीमीटर बारिश हुई। सिरोही में 39 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजधनी जयपुर के कुछ इलाकोंं में जमकर मेघ बरसे।
सावन के पहले सोमवार को आधे जयपुर शहर में जमकर मेघ बरसे। शहर में दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। राजधानी के अजमेर रोड, वैशाली नगर, एमआइ रोड, सोडाला इलाके में बारिश हुई। करीब 30 मिनट की तेज बारिश के बाद सड़कें लबालब हो गईं। वाहनों के पहिए डूब गए। कलक्ट्रेट पर 9 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई। हालांकि अजमेर रोड पर करीब एक इंच बारिश का अनुमान लगाया गया है। इधर, शहर के जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, सांगानेर, प्रतापनगर, जगतपुरा सहित अन्य इलाकों में बारिश का इंतजार रहा।
मौसम विभाग ने आज दौसा, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, जयपुर, सीकर, टोंक व चूरू जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अधिकतर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि, जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में बारिश होने की संभावना नहीं है।
मौसम केन्द्र के अनुसार-कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है। ऐसे में बुधवार और गुरुवार को भरतपुर, जयपुर , कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिपविधियों में बढ़ोतरी होगी। वहीं, भरतपुर, जयपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर उमस और भारी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना है।
Published on:
23 Jul 2024 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
