29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : मानसून की ट्रफ लाइन एक्टिव, जानें 23-24-25 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम

Weather Update : मौसम विभाग का नया Prediction है कि मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर व अजमेर में एक्टिव हो गई है। जानें राजस्थान में 23-24-25 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम।

2 min read
Google source verification
Weather Update Monsoon, monsoon 2024

Weather Update : राजस्थान में एक बार फिर से मानसून अपने पूरे शबाब पर है। मानसून की ट्रफ लाइन एक्टिव हो गई है। मानसून की ट्रफ लाइन आज 22 जुलाई को जैसलमेर व अजमेर से गुजर रही है। कम दबाव का क्षेत्र आज पूर्वी मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के ऊपर बना हुआ है। इस आधार पर जानें 23-24-25 जुलाई को मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग का अलर्ट है कि 23-24 जुलाई को भरतपुर-जयपुर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। 24-25 जुलाई को कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग में 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होगी तथा आगामी 4-5 दिन कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

मानसून सीजन में सामान्य बारिश 6 फीसदी ज्यादा होने की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज से 25 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 21 जुलाई तक औसत बारिश 154.8MM होती है, जबकि इस बार अब तक केवल 153.3MM ही बारिश हुई। इस तरह अब तक सामान्य से 1 फीसदी कम बारिश हुई है। वैसे राज्य में मानसून सीजन में सामान्य बारिश 435.6MM होती है, इस बार 6 फीसदी ज्यादा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कार्यकाल पूरा, नए का इंतजार, तब तक पद पर बने रहेंगे

राजस्थान में आज से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना

राजस्थान के कुछ भागों में आज से ही बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना है। आज उदयपुर व जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। आने वाले 48 घंटों में भरतपुर-जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर उमस भरी गर्मी की परिस्थितियां बनी रहने की संभावना हैं। जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आज मेघगर्जन व तेज बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News: राजस्थान के सभी गांवों के लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार ने पटवारियों को लेकर जारी किया ये आदेश