जयपुर

केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल आज जयपुर में, सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का करेंगे शुभारंभ

केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल आज जयपुर में रहेंगे। वे यहां सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का शुभारंभ करेंगे।

less than 1 minute read
Mar 03, 2025

जयपुर। केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल आज जयपुर में रहेंगे। वे प्रात: 9 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर सभागार में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में 12वां क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम के तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहेंगे।

केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), जापान के पर्यावरण मंत्रालय, संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न संगठनों व राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में इस फोरम का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले भारत में यह आयोजन इंदौर में हुआ था।

एशिया-प्रशांत देशों के 1000 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल

कार्यक्रम में एशिया-प्रशांत देशों के 1000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनमें विधायिका, उद्योगपति, शिक्षाविद व अंतरर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। आयोजन सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) प्राप्ति, सर्कुलर इकोनॉमी और कार्बन न्यूट्रीलिटी जैसे विषयों पर केंद्रित रहेगा। इसमें 3आर रिड्यूस (घटाना), रीयूज (पुनः उपयोग), रीसाइकल (पुनर्चक्रण) और सर्कुलरिटी के सिद्धांतों और सर्कुलर अर्थव्यवस्था से जुड़़े पहलुओं पर मंथन होगा।

फोरम में यह होगा खास

-इंडिया पवेलियन
-जनप्रतिनिधियों और महापौरों का संवाद
-प्रतिनिधि तकनीकी प्रगति देखने को करेंगे जयपुर का दौरा
-40 से अधिक भारतीय और जापानी उद्योग और स्टार्ट-अप प्रदर्शनी
-जयपुर घोषणा पत्र

Also Read
View All

अगली खबर