जयपुर

विदेश के इन रुट्स पर टिकट बुकिंग में मिल रही 40% तक की राहत , इंटरनेशनल ट्रिप के लिए ये है सबसे बेस्ट टाइम

Summer Vacation Travel Plan: पहली बार हो रहा है जब इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानों का किराया लगभग बराबरी पर आ गया है। वहीं घरेलू रूट्स पर भी राहत मिली है।

2 min read
Apr 30, 2025

International Ticket Booking Discount: समर वैकेशन में विदेश घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए इस बार सुनहरा मौका है। कारण कि एयरलाइंस कंपनियों की ओर से जयपुर से कई इंटरनेशनल रूट्स पर किराये में जबरदस्त कटौती की गई है।

जिससे अब बैंकॉक, काठमांडू, कोलंबो, दुबई और अबूधाबी जैसे गंतव्यों के लिए हवाई टिकट महज 9200 से 14 हजार रुपए में मिल रहे हैं। इतना ही नहीं कई रूट पर वापसी किराया तो और भी सस्ता है। यानी दुबई और अबूधाबी से जयपुर लौटने का किराया सिर्फ 7010 रुपए से शुरू हो रहा है। हालांकि कुआलालपुर समेत कई डेस्टिनेशन के किराये में ज्यादा अंतर नहीं है।

जानकारों का मानना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब इंटरनेशनल और घरेलू उड़ानों का किराया लगभग बराबरी पर आ गया है। वहीं घरेलू रूट्स पर भी राहत मिली है। मुंबई, कोलकाता, देहरादून और चंडीगढ़ के लिए किराये में 1500 से 3500 रुपए तक की कमी आई है।

टिकट बुकिंग में 40 फीसदी तक की राहत

एयरलाइन प्रतिनिधियों के अनुसार मई में जयपुर से इंटरनेशनल व डॉमेस्टिक यात्रा के किराये में औसतन 25 से 40 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। यह गिरावट मुय रूप से कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा, बढ़ती कनेक्टिविटी और छुट्टियों के सीजन को देखते हुए आई है। इतना ही नहीं कई एयरलाइन कंपनियां इस सीजन में किराये में स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी दे रही हैं।

जयपुर से विदेश जाने का किराया

डेस्टिनेशन - जयपुर से - जयपुर वापसी

काठमांडू - 9204-29168 - 14163-34468

कोलबो - 10574-22224 - 12135-18131

बैंकॉक - 9691-11972 - 9152-18714

दुबई - 11133-14648 - 7010-20059

अबूबाधी - 12101-14400 - 7010-28407

(एयरलाइन प्रतिनिधि के अनुसार 1 मई से 30 मई तक का प्रति यात्री का हवाई किराया बिना किसी अतिरिक्त शुल्क, टैक्स के)

इन शहरों के किराये में भी मिली हल्की राहत

चंडीगढ़ 4541 से 6841

मुंबई 5567 से 7198

देहरादून 4879 से 9373

पुणे 6884-11898

अहमदाबाद 4392 से 9706

(जयपुर से किराया न्यूनतम से अधिकतम)

आंकडे रुपए में

Updated on:
30 Apr 2025 12:34 pm
Published on:
30 Apr 2025 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर