जयपुर

Vande Bharat: इंतजार खत्म, जोधपुर-बीकानेर से दिल्ली कैंट चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की संचालन की “तिथि घोषित”

Vande Bharat Train: नवरात्रा में राजस्थान को मिलेगी दो वंदेभारत ट्रेनें। साथ ही एक और अन्य मिलेगी ट्रेन। तैयारियां पूरी।

2 min read
Sep 09, 2025

जयपुर. राजस्थान को इस महीने के अंत में रेलवे की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा में प्रस्तावित कार्यक्रम से दो वंदेभारत ट्रेन और एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। लंबे समय से इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत होगी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदेभारत, बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदेभारत ट्रेनों का संचालन किया जाना है। इसके अलावा एक और अन्य ट्रेन उदयपुर-चंडीगढ़ नई ट्रेन भी शुरू की जा रही है। इन ट्रेनों के रैक पहुंच चुके हैं और संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
जानकारी में आया है कि प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा से वर्चुअली इनका उद्घाटन करेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर, अजमेर समेत आधा दर्जन रेलवे स्टेशन, जो री-डेवलपमेंट के बाद तैयार हो चुके हैं, उनका भी लोकार्पण किया जा सकता है।
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों से राजस्थान में पर्यटन और व्यापार को नई गति मिलेगी। उत्तर भारत और राजस्थान के बीच कनेक्टिविटी मजबूत होगी। खासतौर पर जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर के यात्रियों को सीधी व तेज रेल सेवा का फायदा मिलेगा। इनकी मांग लंबे समय से उठ रही थी।

ये भी पढ़ें

Vande Bharat: जोधपुर-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन का राजस्थान के छह स्टेशनों पर होगा ठहराव, इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, देखें सूची

यह रहेगा दोनों वंदे भारत ट्रेनों का रूट

Jodhpur Delhi Vande Bharat Train: जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का आने-जाने का समय

Bikaner Delhi Vande Bharat Train: बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का आने-जाने का समय

एक और मिल सकती है राजस्थान को खुशखबरी

Sleeper Vande Bharat in Rajasthan: राजस्थान को जल्द और एक और खुशखबरी मिल सकती है। इसमें राजस्थान के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इसकी कवायद भी चल रही है। दरअसल, देश में स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत इसी माह से होने जा रही है। इसमें दिल्ली से अहमदाबाद के लिए प्रस्तावित इस नई स्लीपर वंदे भारत का रूट राजस्थान के जयपुर से होकर जा सकता है। ऐसे में राजस्थान के अन्य रेलवे स्टेशन को भी फायदा मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो राजस्थान को सातवीं वंदे भारत ट्रेन का तोहफ़ा मिलेगा।

ये भी पढ़ें

Vande Bharat Sleeper Train: जयपुर होकर दौड़ेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, राजस्थान को मिलेगा सातवां तोहफ़ा

Updated on:
09 Sept 2025 12:29 pm
Published on:
09 Sept 2025 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर