Water Management: मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने दिए सख्त निर्देश, पानी चोरी रोकने के लिए मुकदमों की तैयारी, ठेकेदारों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं, लापरवाही पर नोटिस और जुर्माने के आदेश।
Illegal Water Connection: जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने अब अवैध जन कनेक्शन पर सख्त कार्रवाई करने का मानस बनाया है। इसके लिए पूरा मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अधिकारियों को अवैध जल कनेक्शनों पर कड़ा रुख अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और आवश्यकता पड़ने पर मुकदमे भी दर्ज किए जाएं।मंत्री चौधरी ने फील्ड स्तर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में पाइपलाइनों की नियमित जांच करें और अवैध कनेक्शनों को तुरंत हटाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल परियोजनाओं पर खुलकर बजट दे रही है, इसलिए हर कार्य गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा में पूरा होना चाहिए।
उन्होंने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जल आपूर्ति की स्थिति, परियोजनाओं की प्रगति और संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा की। साथ ही कहा कि पाइपलाइनें सड़क किनारे डाली जाएं और अनुपयोगी सामग्री का समुचित निपटारा किया जाए।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि जिन ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, उनके विरुद्ध कार्रवाई करें, नोटिस जारी करें और जुर्माना लगाएं। जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और समस्त विभागीय मशीनरी को पूरी निष्ठा से कार्य करना होगा।
उन्होंने पुराने और खराब हो चुके हैंडपंपों व ट्यूबवेलों की मरम्मत कर समय पर चालू कराने के निर्देश भी दिए। साथ ही पारंपरिक जल स्रोतों के संरक्षण और जनसंख्या के अनुसार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सोमवार को चूरू जिला परिषद सभागार में जलदाय विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अवैध जल कनेक्शनों पर कड़ा रुख अपनाने के निर्देश दिए।