IMD update: राजस्थान में मानसून मेहरबान: जयपुर सहित 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले 3 घंटे सावधान रहें: तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी।
Monsoon Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और बादल जमकर मेहरबानी दिखा रहे हैं। राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने 27 जून को सुबह 10:45 बजे ताजा अलर्ट जारी करते हुए आगामी 180 मिनट यानी तीन घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी दी है।
जारी अलर्ट के अनुसार जयपुर, सीकर, नागौर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, झुंझुनूं और चूरू जिलों में अगले कुछ घंटों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और खुले में न रहने की सलाह दी है।
इसके अलावा 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जो जनजीवन को प्रभावित कर सकती हैं।
मौसम विभाग ने 10 अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है। इन जिलों में जयपुर शहर, करौली, टोंक, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, दौसा, भीलवाड़ा, उदयपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं। यहां अगले कुछ घंटों में मौसम बिगड़ सकता है और तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है।
यह भी पढ़ें: आठवीं बार लबालब होने की ओर बढ़ रहा बीसलपुर बांध
जिस रफ्तार से बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है, ऐसे में लगता है कि इस बार भी बांध के गेट खुलने की उम्मीद ज्यादा नजर आ रही है। बांध से नियमित रूप से पानी की सप्लाई होने के बाद भी गेज लगातार बढ रहा है। अब बांध मात्र तीन कदम दूर यानी तीन मीटर ही खाली रहा है। इधर बांध में आने वाली प्रमुख नदी त्रिवेणी का गेज भी लगातार बढ रहा है।
बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है, जबकि मंगलवार को सुबह छह बजे तक बांध का गेज 312.57 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। ऐसे में बांध केवल तीन मीटर ही खाली रहा है।