Low Pressure System Bay of Bengal: मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक कम दबाव के सिस्टम बनने के कारण अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून राज्य के अधिकांश भागों में सक्रिय रहेगा। इसके अलावा बारिश की गतिविधियों की प्रबल संभावना है।
Rajasthan weather alert: जयपुर। मौसम विभाग ने राजस्थान के पांच जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत इन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने 20 अगस्त को सुबह दस बजे अलर्ट जारी किया है। इसके तहत राजस्थान के गंगानगर, कोटा, झालावाड़, बारां व चित्तौडगढ़़ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। अगले तीन घंटों के लिए यह अलर्ट है।
इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। तीस किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक कम दबाव के सिस्टम बनने के कारण अगस्त के आखिरी सप्ताह में मानसून राज्य के अधिकांश भागों में सक्रिय रहेगा। इसके अलावा बारिश की गतिविधियों की प्रबल संभावना है।