जयपुर

Weather Update: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में यहां हुई सर्वाधिक बारिश और चूरू में रहा सबसे अधिक तापमान

IMD update: राज्य में सर्वाधिक 38.0 मिमी बारिश भरतपुर जिले के भुसावर में रिकॉर्ड की गई। चुरू में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि सिरोही न्यूनतम 18.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा।

less than 1 minute read
Sep 18, 2025
फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Rain Update: जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिला। पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, वहीं पश्चिमी भागों में मौसम शुष्क बना रहा।

राज्य में सर्वाधिक 38.0 मिमी बारिश भरतपुर जिले के भुसावर में रिकॉर्ड की गई। चुरू में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि सिरोही न्यूनतम 18.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा।

ये भी पढ़ें

Child Heart Surgery: अब राजस्थान में बच्चों को मिलेगा अत्याधुनिक हृदय उपचार

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

वहीं कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक छिटपुट बारिश हो सकती है, जबकि शेष क्षेत्रों में मौसम शुष्क ही रहेगा।

ये भी पढ़ें

Railway Special Trains: चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज के बाद अब रेलवे ने भी दी “बड़ी सौगात”

Published on:
18 Sept 2025 11:54 am
Also Read
View All

अगली खबर