जयपुर

Weather Update: बर्फीली हवाओं ने राजस्थान में बढ़ाई ठंड, जमाव बिंदु पर पहुंचा पारा, जानें मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी

Weather Forecast: राजस्थान में इन दिनों बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है। शेखावाटी सहित कई इलाकों में तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंच गया है।

less than 1 minute read
Dec 06, 2025
फोटो: पत्रिका

Rajasthan Weather Update: उत्तरी भारत से आ राही बर्फीली हवा ने राजस्थान में सर्दी बड़ा दी है। बीते एक दिन में शेखावाटी सहित कई जगहों पर तापमान जमाव बिंदु के करीब दर्ज किया गया। सात शहरों में तपमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक गुरुवार रात को जयपुर की रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। जयपुर का तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलाचा, प्रदेश में सबसे ठंडा फतेहपुर रहा, जहां पारा जमाव बिंदु के करीब 1.9 डिग्री सेल्सियम दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather Update: सर्दी के डबल अटैक से खेतों में जमी बर्फ की चादर, 7 शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से कम

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ़ और शुष्क रहेगा। कोहरे और शीतलहर का असर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाएगा। वहीं जल्द ही कड़ाके की ठंड शुरू होने के पूरे आसार है।

न्यूनतम तापमान

सीकर – 3.0°C

नागौर – 3.1°C

लूणकरणसर – 3.2°C

चूरू – 4.5°C

दौसा – 4.6°C

पिलानी – 4.8°C

अलवर – 5.4°C

करौली – 6.1°C

श्रीगंगानगर – 7.2°C

सिरोही – 7.6°C

अजमेर – 9.2°C

अंता बारा – 9.3°C

ये भी पढ़ें

Jaipur Ring Road: जयपुर में बनेगा 99KM लंबा 6 लेन रिंग रोड, 150 गांवों से होकर गुजरेगा; जमीन नपाई का काम शुरू

Updated on:
06 Dec 2025 09:24 am
Published on:
06 Dec 2025 08:01 am
Also Read
View All

अगली खबर