जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का डबल अलर्ट, राजस्थान के 25 जिलों में होगी बारिश, 30-50 KMPH गति से चलेगी अंधड़

Weather Update : मौसम विभाग ने आज अभी-अभी डबल अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 25 जिलों में मेघगर्जन संग बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30-50 KMPH गति से अंधड़ चलने के आसार जताए हैं।

2 min read
File Picture (Patrika)

Weather Update : मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के 25 जिलों में मेघगर्जन संग बारिश होने की संभावना है। साथ ही 30-50 KMPH गति से अंधड़ चलेगी। मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सवाई माधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर जिलों के आस-पास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा चलने की संभावना बलवती है। इस दौरान अंधड़ की गति 30-50 KMPH रहने की संभावना है।

राजस्थान के 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट

वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, जयपुर श​हर, भीलवाड़ा, करौली, धौलपुर, दौसा, बारां, भरतपुर, नागौर, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर, पाली, झुंझुनू, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, सिरोही, उदयपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज हवा की गति 20-30 KMPH रहने की संभावना जताई है।

राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भूगंड़ा में 115 M.M. दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम व कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश भूगंड़ा (बांसवाड़ा) में 115 M.M. दर्ज की गई।

जैसलमेर में रहा सर्वाधिक तापमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 42.4 डिग्री सेल्सियस व सर्वाधिक न्यूनतम तापमान जैसलमेर 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश का मौसम अलर्ट

मौसम केन्द्र के अनुसार राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में हल्के से मध्यम बारिश और कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी/अतिभारी बारिश होने की संभावना है। राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने और भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दिनों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।

Published on:
26 Jun 2025 03:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर