जयपुर

यात्रीगण ध्यान दें: उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा री​शेड्यूल, शनिवार नहीं रविवार को जयपुर जंक्शन आएगी ट्रेन

उदयपुर से वाया जयपुर होते हुए योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा को शनिवार को ​री​शेड्यूल किया है। यह ट्रेन आज निर्धारित समय से करीब 2.45 घंटे देरी से उदयपुर से रवाना होगी। यानि यह ट्रेन शनिवार रात नहीं रविवार को ही जयपुर जंक्शन आएगी।

2 min read
Jun 14, 2025
उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा शनिवार को रीशेड्यूल, पत्रिका फोटो

Rajasthan: उदयपुर से चलकर जयपुर होते हुए योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा को रेलवे ने शनिवार को ​री​शेड्यूल किया है। यह ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय से करीब 2.45 घंटे देरी से उदयपुर से रवाना होगी। जिसके चलते रात 12 बजे बाद ही यह ट्रेन जयपुर पहुंचेगी। यानि यह ट्रेन शनिवार रात नहीं रविवार को ही जयपुर जंक्शन आएगी।

यह बताया कारण

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19609, उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा को शनिवार को रीशेड्यूल किया गया है। लिंक रैक देरी से आने के कारण ट्रेन शनिवार को रीशेड्यूल की गई है। उदयपुर सिटी से यह ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर 1.45 बजे के स्थान पर 02 घंटे 45 मिनट की देरी से यानि अपरान्ह 04.30 बजे प्रस्थान करेगी।

शनिवार नहीं रविवार को जयपुर जंक्शन आएगी ट्रेन

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 19609, उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा उदयपुर से चलकर रात 9.50 बजे के आसपास जयपुर जंक्शन पहुंचती है। लिंक रैक मिलने में हुई देरी के चलते शनिवार 2.45 घंटे ट्रेन ​रीशेड्यूल ​की गई है। ऐसे में यह ट्रेन शनिवार की जगह रविवार को ही जयपुर जंक्शन पर एंट्री लेगी।

सप्ताह में 3 दिन ट्रेन का संचालन

गाड़ी संख्या 19609, उदयपुर सिटी-योग नगरी ऋषिकेश रेलसेवा का सप्ताह में 3 दिन संचालन होता है। सप्ताह के हर सोमवार, गुरूवार और शनिवार को रेलसेवा उदयपुर से योग नगरी ऋषिकेश तक संचालित होती है। वहीं ठीक अगले दिन यानि मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को यह ट्रेन योग नगरी ऋषिकेश से चलकर उदयपुर लौटती है।

Published on:
14 Jun 2025 10:37 am
Also Read
View All

अगली खबर