जयपुर

Jaipur: सांप ने काटा तो सांप को ही बैग में रखकर अस्पताल पहुंचा युवक, देखें VIDEO

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) में एक युवक सांप लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच गया।

less than 1 minute read
Jun 25, 2025
Photo- Patrika Network

राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (RUHS) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। एक युवक सांप लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंच गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। यह घटना 3 दिन पहले की बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर बैग से सांप रखकर लाया। इस दौरान अस्पताल के स्टाफ और मरीजों के परिजन उसे देखकर हैरान हो गए। हालांकि अस्पताल के स्टाफ ने स्थिति को संभाल लिया और युवक को भर्ती कर लिया। जानकारी के अनुसार युवक को सांप ने डसा था, जिसके बाद वह सांप को लेकर अस्पताल पहुंचा था।

युवक को अस्पताल में किया भर्ती

आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल का कहना है कि 3 दिन पहले एक युवक बैग में सांप लेकर अस्पताल आया था। उसने बताया कि सांप ने उसे काट लिया है और वह जाना चाहता है कि यह सांप कितना जहरीला है। जिससे उसका उपचार किया जा सके। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

Updated on:
25 Jun 2025 01:05 pm
Published on:
25 Jun 2025 12:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर