
घटना स्थल पर मौजूद लोग (फोट- पत्रिका)
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में बुधवार सुबह एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला गीता आश्रम एरिया का है। नवजात का शव कुत्ते मुंह में दबाकर घूम रहे थे।
बता दें कि जैसे ही लोगों ने देखा कुत्तों को भगाकर नवजात के शव को छुड़ाया। मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने नवजात के शव को जवाहर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर नारायण सिंह ने बताया, सीसीटीवी वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है। नवजात को फेंकने वाले की तलाश जारी है। फिलहाल, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है और जांच जारी है।
लोगों ने बताया कि जहां नवजात का शव मिला, वहां आसपास सरकारी और प्राइवेट अस्पताल हैं। शायद मृत बच्चा पैदा होने पर किसी ने उसे फेंक दिया और फिर कुत्तों ने उसको उठा लाया होगा। फिलहाल, इस घटना से आसपास के लोग दहशत में हैं।
Updated on:
25 Jun 2025 11:50 am
Published on:
25 Jun 2025 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
