जयपुर

Jaipur Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 बच्चों के पिता की मौत, घर में मचा कोहराम, पत्नी-बेटियां बेसुध

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर गोविंदगढ़ के पास दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

less than 1 minute read
Nov 13, 2025
मृतक महेंद्र। फाइल फोटो- पत्रिका

गोविंदगढ़। कस्बे से गुजर रहे जयपुर-बीकानेर हाईवे पर विद्युत निगम ग्रिड के पास स्थित धर्म कांटे के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से होटल पर काम करने जा रहे मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद पांच बेटियों और एक बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया।

गुरुवार को चौमूं के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। वहीं परिवार में कोहराम मच गया और गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में बनेगा एक और नया एयरपोर्ट, प्रदेश की अर्थव्यवस्था और पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर

पूर्व सरपंच गोपाल डेनवाल ने बताया कि महेंद्र (52) पुत्र हरिनारायण डेनवाल होटल में दैनिक मजदूरी का कार्य करता था। रोजाना की तरह वह घर से राजमार्ग किनारे पैदल ही होटल जा रहा था, लेकिन धर्म कांटे के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर घायल अवस्था में उसे गोविंदगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह वीडियो भी देखें

परिजन हुए बेसुध

पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, मृतक के बुजुर्ग पिता हरिनारायण, मां लिछमा देवी, पत्नी अंजू देवी, पुत्र बलराज और बेटियां बेसुध हो गए। अन्य परिजनों ने उन्हें संभाला। वहीं कस्बे में मातम पसर गया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता का निधन, काफी दिनों से चल रहे थे बीमार, शोक की लहर

Also Read
View All

अगली खबर