
Road Accident in Jaipur: राजधानी जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दूदू के पड़ासोली गांव के पास हुए इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल 6 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है।
हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गयी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर और सवारियों से भरी कार के बीच टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित हो गए, जिसके चलते सात अन्य बड़े वाहन आपस में टकरा गए।
जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल हुए अधिकांश लोग दूदू स्थित एक सोलर कंपनी के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों का इलाज दूदू के राजकीय अस्पताल में चल रहा है।
वहीं, हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया है। पुलिस के अनुसार, हादसे की जांच की जा रही है और टक्कर का सटीक कारण पता लगाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी कंपनी की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी सड़क पर फिसल गई। देखते ही देखते कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हुई है। कुछ महीने पहले इसी जगह एक टैंकर पलट गया था, जिससे सड़क पर केमिकल फैल गया था। लेकिन NHAI ने कई महीनों बाद भी सड़क की सफाई नहीं कराई। इस केमिकल परत की वजह से सड़क चिकनी हो गई, जिसके कारण वाहन फिसले और यह दुर्घटना हुई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
Updated on:
11 Apr 2025 12:17 pm
Published on:
11 Apr 2025 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
