जयपुर

Jaipur Murder: जयपुर में पारिवारिक रंजिश में युवक की हत्या, एक गंभीर घायल, चाकू से किया हमला

पुलिस ने बताया कि मृतक का पुत्र इरफान भी मामूली रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

less than 1 minute read
Oct 21, 2025
पुलिस जीप। फाइल फोटो- पत्रिका

जयपुर। गांव किकरवाली में सोमवार को पारिवारिक रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर गुलाम नबी (34) की हत्या कर दी, जबकि उसका भाई साजिद अली (32) गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 7 निवासी नवाब अली ने संगरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह अपने भाई गुलाम नबी, साजिद अली, गुलाम नबी की पत्नी अकबरा बीबी तथा भतीजे इरफान (13) के साथ खेत से लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें

दिवाली पर भारी पड़ी आतिशबाजी : जयपुर में 200 झुलसे, 2 ने गंवाए हाथ, जोधपुर में 1 की मौत

पहले से छिपे थे आरोपी

गुलाम अपनी बाइक रेहड़ी पर पत्नी व बेटे के साथ आगे चल रहा था, जबकि नवाब अली और साजिद अली पीछे दूसरी बाइक पर सवार थे। गांव की ही सैयदा बीबी पुत्री अताह मोहम्मद, उसका बेटा राजू पुत्र सतार मोहम्मद और पोता राजू पुत्र अकरम पहले से ही मेडिकल स्टोर के पीछे छिपे हुए थे।

यह वीडियो भी देखें

बेटा मामूली घायल

मेडिकल स्टोर के पास पहुंचते ही उन्होंने चाकुओं से हमला कर फरार हो गए। घटना के बाद घायल भाइयों को लेकर संगरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गुलाम नबी को मृत घोषित कर दिया, जबकि साजिद अली को गंभीर चोटों के चलते बीकानेर रेफर किया गया है। मृतक का पुत्र इरफान भी मामूली रूप से घायल हुआ, जिसे उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Accident: घर के बाहर पटाखे जला रही मासूम को तेज रफ्तार पिकअप ने उड़ाया, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Also Read
View All

अगली खबर