जैसलमेर

वीजा खत्म होते ही ‘गायब’ हो गया बांग्लादेशी युवक, अब पाक बॉर्डर के पास BSF ने पकड़ा, दबा रखे हैं कई राज

पूछताछ करने पर उसकी पहचान मोहम्मद फजल (30) के रूप में हुई, जो बांग्लादेश का नागरिक है। बीएसएफ ने उसे सम थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जहां गहन पूछताछ के बाद उसे खुफिया शाखा को सौंप दिया गया।

less than 1 minute read
Apr 12, 2025
फाइल फोटो

राजस्थान में जैसलमेर जिले के सीमावर्ती सम थाना क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि बीएसएफ काे मुखबिर से सूचना मिली कि हमीरों की बस्ती में एक संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा है।

बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा

सूचना पर बीएसएफ की खुफिया शाखा के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसकी पहचान मोहम्मद फजल (30) के रूप में हुई, जो बांग्लादेश का नागरिक है। बीएसएफ ने उसे सम थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जहां गहन पूछताछ के बाद उसे खुफिया शाखा को सौंप दिया गया।

यह वीडियो भी देखें

3 साल पहले आया था भारत

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद फजल करीब तीन वर्ष पहले वैध वीजा से हवाई मार्ग से भारत आया था। बाद में वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वह भारत में अवैध रूप से घूमता रहा। पासपोर्ट, मोबाइल फोन एवं अन्य दस्तावेजों के साथ वह कहां घूमता रहा और किसके संपर्क में रहा, वह इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है। वह पाकिस्तान से लगती सीमा क्षेत्र में क्यों आया, फिलहाल इसकी भी जानकारी नहीं दे रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर