जैसलमेर

अपराधियों पर रखी जाएगी कड़ी नजर, खुलेगी हिस्ट्री शीट भी

जैसलमेर जिले में अपराधों पर काबू पाने और अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिला पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है।

less than 1 minute read
Apr 23, 2025

जैसलमेर जिले में अपराधों पर काबू पाने और अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिला पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में, समाज कंटकों और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अपराधियों की हिस्ट्रीशीट पत्रावली खोली जा रही है।अभियान राजस्थान पुलिस के महानिदेशक और अपराध शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक के दिशा-निर्देशों के तहत संचालित किया जा रहा है। साथ ही जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा भी इसे प्राथमिकता दी गई है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार और वृताधिकारी भवानीसिंह के मार्गदर्शन में, पुलिस थानों को अपराधियों पर नजर रखने और उनकी गतिविधियों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस थाना लाठी के थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव ने आदतन अपराधियों की पहचान कर उनकी हिस्ट्रीशीट पत्रावली खोली। इनमें प्रमुख अपराधी अलीखां, प्रकाश और रईश हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न अपराधों के मामले पहले ही दर्ज हैं और अदालतों में विचाराधीन हैं।

Published on:
23 Apr 2025 09:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर