
जैसलमेर शहर की रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में नाले में गिरने से सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत हो गई। इससे पहले गत सोमवार की देर रात नाले में एक व्यक्ति को गिरा देख कर वहां सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों के सहयोग से व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
मृतक सम्पत्तलाल भार्गव (60) निवासी सूली डूंगर, जैसलमेर इंदिरा गांधी नहर परियोजना में कार्यरत थे और 6 महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हें बाहर निकाल कर जवाहिर चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार सम्पत्तलाल सोमवार शाम करीब 6 बजे बीकानेर जाने की बात कह कर घर से निकले थे। शहर कोतवाल सुरजाराम जाखड़ ने बताया कि वे नाले में लघुशंका निवारण के लिए झुके और उसमें गिर गए।
परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
Published on:
06 Jan 2026 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
