जैसलमेर

पूर्व CM अशोक गहलोत के भतीजे के बेटे की दर्दनाक मौत, दोस्त के जन्मदिन पर लेने जा रहे थे केक

Car Accident in Jaisalmer: तेज रफ्तार कार गोलाई पर नियंत्रण खो बैठी और पलटी खा गई। हादसे में कार चला रहा रुद्रवीरसिंह बाहर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई।

less than 1 minute read
Jul 06, 2025
मृतक रुद्रवीरसिंह गहलोत। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जैसलमेर-सम मार्ग पर इंदिरा इंडोर स्टेडियम के सामने सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवक रुद्रवीरसिंह गहलोत की मौत हो गई, जबकि उसके चार दोस्त घायल हो गए। हादसा शनिवार आधी रात करीब 11.30 बजे तब हुआ, जब पांच युवक दामोदरा के पास स्थित रिसोर्ट में दोस्त की बर्थडे पार्टी के लिए केक लेने जैसलमेर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Accident: कंटेनर में घुसी MP से लौट रही बारात की गाड़ी, दुल्हन सहित 5 की मौत, सामने आई हादसे की वजह

अनियंत्रित हुई कार

तेज रफ्तार कार गोलाई पर नियंत्रण खो बैठी और पलटी खा गई। हादसे में कार चला रहा रुद्रवीरसिंह बाहर गिर गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। रुद्रवीर, अजय गहलोत का पुत्र था और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्ते में भतीजे का बेटा था। हादसे में गंभीर घायल कुणालसिंह को जोधपुर रेफर किया गया, जबकि अन्य दो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

जोधपुर में अंतिम संस्कार

कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। उधर, रुद्रवीर का शव जोधपुर ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के साथ कई स्थानीय लोग भी जोधपुर रवाना हुए। गौरतलब है कि इससे पहले जिले के सांगड़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। हादसा भेलाणी टोल नाके के पास हुआ, जब दोनों किसान ट्रैक्टर के टायर की मरम्मत कर रहे थे। उस समय वहां से गुजर रही कार ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी।

यह वीडियो भी देखें

इससे दोनों किसान भूराराम (42) और सुरताराम (51) गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार परिवार के सदस्यों को मामूली चोटें ही आई। दोनों घायलों को एबुलेंस से जैसलमेर के जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सांगड़ थाना पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया।

ये भी पढ़ें

Road Accident: राजस्थान के NH-52 पर भीषण सड़क हादसा, 12 दिन की नवजात समेत तीन की दर्दनाक मौत

Also Read
View All

अगली खबर