फीबा फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से 12 से 15 जून तक मालदीव में अंडर-16 साउथ एशियन यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
जैसलमेर: मालदीव में 12 से 15 जून 2025 तक आयोजित अंडर-16 साउथ एशियन यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका को हराकर दमदार प्रदर्शन किया।
बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 117-29, मालदीव को 151-20 और श्रीलंका को 111-79 अंकों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 93-62 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
इस जीत में जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ी मोहम्मद रज़ा ने निर्णायक भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में उन्होंने कुल 86 अंक बनाकर भारतीय टीम के टॉप स्कोरर बने। फाइनल मुकाबले में रज़ा ने अकेले 38 अंक बनाकर टीम को जीत की राह पर पहुंचाया।
जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने जानकारी दी कि रज़ा पिछले तीन वर्षों से जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अब तक वे चार बार राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी वे अकादमी को कई पदक दिला चुके हैं।
बास्केटबॉल एक टीम खेल है, जो पांच खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य गेंद को विरोधी टीम के बास्केट यानी घेरे में डालकर अंक प्राप्त करना है। यह खेल एक आयताकार कोर्ट पर खेला जाता है और प्रत्येक टीम का लक्ष्य गेंद को उछालकर या पास करके कोर्ट के एक छोर पर लगे बास्केट में डालना होता है।