जैसलमेर

ऑपरेशन धरकरभर: गांव से गुजरात जा रहा 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर पकड़ा

जोधपुर ग्रामीण पुलिस की साइबर सैल ने ऑपरेशन धरकरभर के तहत जालोर के जसवंतपुरा टोल नाका पर नाकाबंदी कर 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को पकड़ लिया।

less than 1 minute read
Jul 22, 2025

जोधपुर ग्रामीण पुलिस की साइबर सैल ने ऑपरेशन धरकरभर के तहत जालोर के जसवंतपुरा टोल नाका पर नाकाबंदी कर 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को पकड़ लिया। उसे शेरगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नारायण टोगस ने बताया कि शेरगढ़ थाने में दर्ज एक मामले में जैसलमेर जिले के भुर्जगढ़ गांव निवासी गुलाबसिंह वांछित था। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस ने कई बार दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पाया। वह गुजरात, महाराष्ट्र व गोवा में फरारी काट रहा था। इस बीच, दो दिन पहले वह अपने गांव भुर्जगढ़ आया। एक दिन घर ठहरा था। फिर वह वापस गुजरात के लिए घर से रवाना हो गया। साइबर सैल को सूचना मिली तो तलाश शुरू की गई। तकनीकी पहलुओं के आधार पर साइबर सैल को उसके संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले। इस आधार पर पुलिस ने जसवंतपुरा टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की। आरोपी के टोल नाका पर पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी की और गुलाबसिंह को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद जैसलमेर जिले में फलसूण्ड थानान्तर्गत भुर्जगढ़ निवासी गुलाबसिंह पुत्र देवीसिंह को शेरगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिया गया। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ लूट, मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार आदि के 20 मामले दर्ज हैं। वह फलसूण्ड थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

Published on:
22 Jul 2025 09:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर