मोहनगढ़ क्षेत्र में युवती के लापता होने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
मोहनगढ़ क्षेत्र में युवती के लापता होने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। बुधवार को थानाधिकारी नाथूसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को थाने से लेकर मुख्य बाजार होते हुए अस्पताल तक परेड करवाई। आरोप है कि मोहम्मद फजल पुत्र रमजान खां निवासी रंगला राजपूत फिरोजपुर झलका हरियाणा, शाबिर खां पुत्र समसे खां निवासी खानपुरा मोहनगढ, कुर्बान खां पुत्र शरीफ खां निवासी लोहिया पाड़ा मोहनगढ, विशाल पुत्र भंवरलाल निवासी मोहनगढ कस्बे के बाजार में लम्बे समय से आवारागर्दी करते देखे जा रहे थे। एक व्यक्ति ने युवती के लापता होने की रिपोर्ट भी नामजद दर्ज करवाई थी। युवती के लापता होने के मामले में इन चारों पर शक गहराने पर हिरासत में लिया गया। जिन्हें पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की परेड के दौरान पुलिस का मुख्य उद्देश्य आमजन में कानून के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बनाना था। भीड़ भाड़ वाले बाजार में पुलिस की यह कार्यवाई चर्चा का विषय बनी रही। मामले को लेकर जांच जारी है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।