जैसलमेर

Rajasthan Accident: राजस्थान में भीषण हादसा, कार के परखच्चे उड़े, पति की मौत, पत्नी-दो बच्चे घायल

भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस का भी अगला व साइड का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार चारों जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Sep 22, 2025
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। फोटो- पत्रिका

पोकरण। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-125 जोधपुर रोड पर फलोदी थानाक्षेत्र के डेडिया गांव के पास सोमवार को एक निजी बस एवं कार की हुई भिड़ंत में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बकरा चोर ने युवक पर चाकू से किया हमला, ग्रामीणों ने मौत की नींद सुलाया, 2 गांवों में तनाव, पुलिस तैनात

लौट रहे थे जोधपुर

पुलिस के अनुसार कार में सवार जोधपुर के मगरापूंजला गहलोतों का बास निवासी सुनील (43) पुत्र दौलतसिंह गहलोत, उसकी पत्नी लक्षिता उर्फ लक्ष्मी (38), पुत्र तन्मय (10) व मनन (8) पोकरण से जोधपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान दोपहर 2 बजे बाद डेडिया गांव के पास सामने से आ रही एक निजी यात्री बस से कार की भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस का भी अगला व साइड का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार चारों जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तत्काल पोकरण के राजकीय जिला चिकित्सालय लाया गया।

यह वीडियो भी देखें

पत्नी-बच्चे जोधपुर रेफर

यहां सुनील को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी व बच्चों को गंभीर हालत के कारण तत्काल जोधपुर रेफर कर दिया गया। बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें लगी, जिनका देचू में उपचार किया गया। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक नींबदान चारण पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बाड़मेर में फायरिंग और जानलेवा हमला का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार; अन्य आरोपियों की तलाश जारी

Also Read
View All

अगली खबर